सलाम नमस्ते में कार्तिकेय ने बताया सफलता का राज@IMSNOIDA.IN

इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज(आई.एम.एस) नोएडा के कम्युनिटी रेडियो सलाम नमस्ते 90.4 में दसवीं बोर्ड के छात्रों ने अपने अनुभव शेयर किए। कार्यक्रम में अंडर 19 भारतीय फुटबॉल खलाड़ी और डी.पी.एस नोएडा के दसवीं के छात्र कार्तिकेय स्वरूप ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में एस.डी विद्या स्कूल, कोठारी इंटरनेशनल स्कूल, ब्रह्मानंद स्कूल, मॉडर्न स्कूल नोएडा, सेठ आनंदराम जयपुरिया, इंदिरापुरम स्कूल गाजियाबाद, आम्रपाली इंग्लिश हाई स्कूल गाजियाबाद और जे.के.जी इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक एवं छात्रों ने अपनी सफलता का राज शेयर किए। इस बार बोर्ड परीक्षा में 76 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले कार्तिकेय स्वरूप ने बताया कि खेल के कारण वह बोर्ड इक्जाम की तैयारी में समय नहीं दे पाए। उन्होंने बताया कि मेरी मां कांउसलर है और उन्हीं की मदद से मैंने बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। मैंने इतने अच्छे मार्क्स के बारे में कभी सोंचा नहीं था, बोर्ड परीक्षा में मम्मी-पापा का मार्गदर्शन और बड़े भाई द्वारा बताए गए समय प्रबंधन के गुर ने सफलता में मदद की। सफलता प्राप्त करने के लिए किसी काम के प्रति उत्साह, आत्मविश्वास और नियमित दिनचर्या का होना जरूरी है, मैंने अपनी सफलता के लिए रोजाना दो घंटे पढ़ाई की है।
अपनी फ्यूचर प्लानिंग की चर्चा करते हुए कार्तिकेय ने बताया कि कैरियर के अगले मुकाम को हासिल करने के लिए वह स्पोट्स कोटा से पढ़ाई करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि जीवन में खेल के साथ-साथ पढ़ाई में संतुलन होना जरूरी है। कार्तिकेय ने बोर्ड इग्जाम में अच्छे नंबर के लिए अपने कोच और स्कूल की प्रिसपल कामिनी भसीन को शुक्रिया अदा किया।
कार्यक्रम में डी.पी.एस नोएडा की प्रिंसपल कामिनी भसीन ने सभी बच्चों को सफलता की बधाई देते हुए कहा कि माता-पिता पढ़ाई के साथ-साथ बच्चें के व्यक्तिगत रूचि का भी ध्यान रखें। खेल और पढ़ाई में समानता बनाए रखें साथ ही व्यक्तिगत रूचि को प्राथमिकता दें।
बोर्ड परीक्षा में 86 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले एस.डी विद्या स्कूल के छात्र साहिल सहगल ने बताया कि उन्होंने अपनी सफलता के लिए दो महीने से लगातार 3 से 4 घंटे पढ़ाई की है। उन्होंने बताया कि वह आगे चल कर आई.एस.एस ऑफिसर बनना चाहते हैं। बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने एन.सी.ई.आर.टी की बुक की सहायता ली, साथ ही लगातार पढ़ाई को नियमित दिनचर्या को अपनाया। उनकी सफलता में माता-पिता एवं शिक्षकों के साथ को कभी भूलाया नहीं जा सकता।
सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि यह अच्छी बात है कि इतनी कम उम्र में हमारे शहर से बच्चे खेल-कूद के साथ-साथ अच्छे नंबर प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया आज के समय में लोंगो को मल्टिटास्किंग होना जरूरी है। इस कार्यक्रम को श्रोता रेडियो सलाम नमस्ते पर रविवार की दोरहर दो से शाम के चार बजे तक सुन सकेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

Best out of waste competition@IMSNOIDA.IN

THE ROLE OF INPUT & OUTPUT DEPARTMENT IN NEWS CHANNELS

SOFT SKILLS FOR IT PROFESSIONALS