आईएमएस में डांस कम्पीटिशन का आयोजन
अन्तराष्ट्रीय
महिला दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थान के शैक्षणिक निदेशक डॉ. कमलजीत
सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सदी महिला सशक्तिकरण का युग
है। आज लड़कियां पुरूषों से कम नहीं है। समाज की आधी आबादी एवं भावी पीढ़ि की
जन्मदात्री होने के नाते हमारा कर्तव्य बनाता है कि सबसे पहले हम खुद से प्यार
करें। इसी में समाज का भी हित है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य नारी ही स्वस्थ्य समाज
की जन्मदात्री बन सकती है। जिस समाज की महिला जितनी अधिक सशक्त होगी वह समाज उतना
ही उन्नत किस्म का होगा।
Comments
Post a Comment