आईएमएस में वर्ल्ड अर्थ-डे पर@IMSNOIDA.IN
इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा
में वर्ल्ड अर्थ-डे के मौके पर इंटरा कॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन किया
गया। मंगलवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग
के छात्रों नें नुक्कड़ नाटक, फेस पेंटिंग, कविता एवं वाद-विवाद के माध्यम
से पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाई। संस्थान द्वारा आयोजित इस
प्रतियोगिता में आईएमएस के शैक्षणिक निदेशक डॉ.कमलजीत सिंह, डायरेक्टर
प्लानिंग एण्ड डेवलपमेंट विशाल सालुन्के, शैक्षणिक डीन डॉ.मोनिका गुप्ता,
डीन जर्नलिज्म प्रो.डॉ.एन.के त्रिखा के साथ पत्रकारिता विभाग के सभी शिक्षक
एवं छात्र मौजूद थे।
Comments
Post a Comment