आइ.एम.एस में “एक्टिवेटर्स 2012” का आयोजन
“एक्टिवेटर्स 2012” में कॉलेज के लगभग २०० छात्रों ने
भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत आइ.एम.एस
के निर्देशक डॉ. ए. के श्रीवास्तव, सलाहकार अलोक अग्रवाल एवं लॉ स्कूल के प्रिंसिपल डा. एन एस आजाद द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया
गया।
“एक्टिवेटर्स 2012” में
कई तरह की प्रतियोगिताएं शामिल की गई थीं, जिसमें खास मैनेजमेंट के छात्रों के लिए
बिज़नस क्विज़, मैनेजमेंट अन्ताक्षरी व स्ट्रैटिजी मेकिंग जैसी
प्रतियोगिता शामिल थीं। वहीं आई टी के छात्रों की लिए लैन गेमिंग, प्रोग्रामिंग
एंड डि बगिंग व डिजिटल पोस्टर मेकिंग जैसी प्रतियोगिताए रखी गई
थी।
थीम बसेड डांस, टैटू
आर्ट, अन्ताक्षरी व कॉर्पोरेट फैशन शो जैसी प्रतियोगिताओ में भी
छात्रों ने बडे उत्साह से भाग लिया।
साथ ही “एक्टिवेटर्स 2012” का
मुख्य आकर्षण कैम्पस में लगी किताबों की प्रदर्शनी भी रही,
जिसमें शहर से करीब ११ प्रकाशको ने विभिन्न क्षेत्रों की किताबों की प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी मे मैनेजमेंट, मीडिया, कानून, एवं आई
टी जगत से जुडी किताबे प्रमुख रहीं।
कार्यक्रम की अंत में कार्यक्रम के संचालक पारुल पूरी एवं
शालिनी मिश्रा एवं पवन कुमार मिश्रा ने सभी को धन्यवाद किया।
Comments
Post a Comment