आई एम एस में बीसीए के छात्रों का इंडक्शन प्रोग्राम

आई एम एस में बीसीए के छात्रों का इंडक्शन प्रोग्राम

इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नॉएडा में आज बी सी ए के द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम का आयोजन स्कूल ऑफ़ आई टी के ओर से किया गया था जिसमे आई एम एस के डायरेक्टर ऐकडेमिक डॉ कमलजीत सिंह, डीन ऐकडेमिक डॉ मोनिका गुप्ता, एचओंडी आई टी डॉ मंजू गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम में 150 से अधिक छात्रों ने शिरकत की
आई एम् एस के डायरेक्टर डॉ कमलजीत सिंह ने छात्रों को नए सेशन शुरू होने की हार्दिक शुभकामनायें दीं
डॉ मंजू गुप्ता ने छात्रों को नए सेशन के पाठ्यक्रम एवं गत वर्षो में आईटी के छात्रों की उपलब्धियों से रूबरू कराया उन्होने बताया की आई एम् एस में विभिन्न प्रकार की छात्र कमिटी का गठन किया गया है जिसमें सोशल अवेयरनेस कमिटी, लैब कमिटी, प्लेसमेंट कमिटी, स्पोर्ट्स कमिटी आदि शामिल है जिनसे जुड़ कर छात्र अपने हुनर को और निखर सकते है
आई एम् एस की डीन ऐकडेमिक डॉ मोनिका गुप्ता ने कहा की आईटी जगत में रोजगार की अपर संभावनायें हैं किन्तु कंपनिया भी उन्ही छात्रों को मौका देते हैं जिन्हें किताबी एवं मार्किट जगत दोनों की जानकारी हो
कार्यक्रम के अंत में छात्रों को कॉलेज के नियम एवं अनुशाशन की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का सञ्चालन नीतू सिंह के नेतृत्व में किया गया था

Comments

Popular posts from this blog

Best out of waste competition@IMSNOIDA.IN

THE ROLE OF INPUT & OUTPUT DEPARTMENT IN NEWS CHANNELS

SOFT SKILLS FOR IT PROFESSIONALS