आईएमएस में बीबीए हाट का आयोजन

हाट में बीबीए के छात्रों ने 2 दर्जन से भी अधिक स्टॉल लगाए थे, जिनमें भेलपापरी, लस्सी गोलगप्पे, ज्यूलरी एवं होम डेकोरेशन के दुकानों पर भीड़ देखने को मिली। आईएमएस के बीबीए डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित हाट का मुख्य उद्देश्य छात्रों को मार्केटिंग स्किल एवं व्यापार के तौर तरीको से रूबरू कराना था। शुक्रवार को आयोजित हाट की शुरूआत आईएमएस के प्रसिडेंट राजीव कुमार गुप्ता ने रीबन काट कर किया। इस कार्यक्रम में आईएसएस के शैक्षणिक निदेशक डॉ.कमलजीत सिंह, शैक्षणिक डीन डॉ.मोनिका गुप्ता के साथ संस्थान के सभी फैकल्टी एवं छात्र उपस्थित थे।
हाट में छात्रों को संबोधित करते हुए संस्थान के प्रेसिडेंट राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि संस्थान द्वारा आयोजित यह तीसरा बीबीए हाट था, जिसमें बच्चों नें सराहनीय काम किया। इस कार्यक्रम में बेस्ट क्रिएटिव आईडिया के साथ सबसे अधिक कमाई करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय छात्रों के ग्रुप को क्रमशः 1000, 600 एवं 500 रूपए से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार सलोनी, रिचा, राजन के यूथ स्टेशन स्टॉल को गया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने में मयंक, योगेश, कृतिका, श्रेया, प्रताप एवं ऐश्वर्या के शरबते अंदाज को मिला, वहीं तृतिय पुरस्कार चिराग आकांक्षा एवं प्रयांक के फ्लोटो शॉप को गया।

Comments

Popular posts from this blog

Why BCA course is still in demand by the youth as an Undergraduate course?

SOFT SKILLS FOR IT PROFESSIONALS

How to preserve Your Data Digitally